पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक अनुपम शर्मा, प्रमुख विभागाध्यक्षों के साथ इज्जतनगर मंडल के शाहबाजनगर-पीलीभीत-भोजीपुरा रेल खण्ड का वार्षिक संरक्षा निरीक्षण

ब्रेकिंग न्यूज़

बरेली से

रिपोर्ट गोपाल स्वरूप पाठक ब्यूरो चीफ बरेली

बरेली 26 मार्च, 2022ः पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक अनुपम शर्मा, प्रमुख विभागाध्यक्षों, मंडल रेल प्रबन्धक, इज्जतनगर आशुतोष पंत सहित मुख्यालय एवं मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इज्जतनगर मंडल के शाहबाजनगर-पीलीभीत-भोजीपुरा रेल खण्ड का वार्षिक संरक्षा निरीक्षण 26 मार्च, 2022 को किया।


इस दौरान महाप्रबंधक द्वारा निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से पीलीभीत से भोजीपुरा तक 120 किमी प्रति घंटा की गति परीक्षण भी किया गया।

वार्षिक संरक्षा निरीक्षण के दौरान महाप्रबधंक शर्मा जी शाहबाजनगर, निगाही, बीसलपुर एवं पीलीभीत स्टेशनों पर संरक्षा एवं यात्री सुख-सुविधा सम्बन्धी कार्यों का गहन निरीक्षण किया। बीसलपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे कालोनी, प्वांइट्स एवं क्रासिंग तथा गुड्स शेड का वृहद निरीक्षण किया। पीलीभीत रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे कालोनी, लॉबी, पैनल रुम, आर.पी.एफ. बैरक, टी.एस.एस., स्वास्थ्य यूनिट, सवारी एवं माल डिब्बा प्वांइट का सूक्ष्म निरीक्षण किया। बीसलपुर में महाप्रबंधक शर्मा ने नवनिर्मित कर्षण वितरण डिपो का उदघाटन फलक का अनावरण कर किया।

महाप्रबंधक द्वारा शाहबाजनगर के समीप किमी सं. 65/2-1 पर स्थित छोटा पुल सं. 89, निगोही एवं बीसलपुर स्टेशनों के मध्य किमी सं. 56/2-1 पर स्थित समपार सं. 11-ई, किमी सं. 48/2-1 पर स्थित समपार सं. 10-ई, किमी 40/9-3 के मध्य कर्व संख्या 5, किमी सं. 40/4-3 पर कार्यरत रेलपथ गैंग सं. 5, बीसलपुर-भोपतपुर के मध्य किमी. 25/5-4 पर स्थित सीमित ऊँचाई वाला पुल सं. 36 तथा पीलीभीत-शाही के मध्य किमी सं. 263/6-264/0 पर स्थित महत्वपूर्ण बड़ा पुल सं. 270 का बारीकी से संरक्षा निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने निगोही रेलवे स्टेशन के उत्कृष्ट रख-रखाव के लिए रुपये दस हजार का सामूहिक पुरस्कार दिया। उन्होंने समपार सं. 10 कार्यरत गेटमैन ईश्वर चंद के संरक्षा नियमों की अच्छी जानकारी होने पर प्रसन्न होकर रुपये पांच हजार के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। गैंग सं. 5 के निरीक्षण के उपरांत महाप्रबंधक ने प्रोत्साहन स्वरूप रुपये पंद्रह हजार का सामूहिक पुरस्कार गैंग के सदस्यों को दिया। कर्षण वितरण डिपो के जूनियर इंजीनियर श्री दिवाकर एवं सहायक टीआरडी संतोष ओझा को रुपये पांच-पांच हजार के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। पीलीभीत रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए रुपये एक लाख पांच हजार के नगद पुरस्कार वितरण किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *