buro mirzapur atma prasad tripthi
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में बैंक प्रबधकों/बैंक मित्रों/व्यवसायियों एवं व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ की गयी गोष्ठी —
आज दिनांक 20.07.2022 को पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के बैंक प्रबधकों/बैंक मित्रों/व्यवसायियों/पेट्रोल पम्प धारकों एवं व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी किया गया । इस दौरान उपस्थित जनपद के बैंक प्रबधकों/बैंक मित्रों/व्यवसायियों/ पेट्रोल पम्प धारकों एवं व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के द्वारा बताई गयी

समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित को निराकरण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया तथा पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा निर्देशित किया गया कि बैंको, ग्राहक सेवा केन्द्रों तथा दुकानो पर सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरा लगाया जाये, बैंको/दुकानो में लगें प्राइवेट सुरक्षा गार्डो के चरित्र का सत्यापन अवश्य करा ले, यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति आपके बैंक व दुकानो के आस-पास अनावश्यक रुप से घूमते अथवा रैकी करते हुए दिखाई देता है तो उसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें ताकि पुलिस द्वारा तत्काल उससे कड़ाई से पूछताछ कर सही तथ्यों की जानकारी कर आवश्यक कार्यवाही की जा सकें । बैंक/पेट्रोल पम्प कर्मियों द्वारा अत्यधिक मात्रा में कैश ले जाते समय स्थानीय पुलिस को सूचित करें ताकि पुलिस उनको सुरक्षा प्रदान कर सके । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद के बैंक प्रबधकों/बैंक मित्रों/व्यवसायियों/पेट्रोल पम्प धारकों एवं व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों की समस्याओं के बारें में जानकारी कर सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया गया ।
उक्त गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक को0शहर व प्रतिसार निरीक्षक मौजूद रहें ।