पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशानुसार अपराधों की रोक-थाम व अपराधियों की विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान

भदोही रिपोर्टर
जनपद भदोही -:
पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा अपराधों की रोक-थाम व अपराधियों की विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान
समस्त थानों पर टीमें गठित कर की गयी कार्यवाही
विशेष अभियान के तहत वारण्टी अभियुक्तों की गयी गिरफ्तारी
√विभिन्न थाना क्षेत्र अन्तर्गत गठित टीमों द्वारा 03 नफर वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
√शान्ति भंग की सम्भावना के दृष्टिगत कुल-06 व्यक्ति पाबन्द

1.थाना भदोही क्षेत्र अंतर्गत उ0नि0 सेतान्षु शेखर पंकज द्वारा मु0नं0 131/2003 धारा-323,504,323 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्तगण 1.विजय राज पुत्र हृदयनरायण 2.अभय राज पुत्र अवधनरायण निवासीगण उमरी थाना व जनपद भदोही को ग्राम उमरी से गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।


2.थाना दुर्गागंज क्षेत्र अंतर्गत उ0नि0 रामदेव यादव द्वारा मु0नं0 06/2021 धारा-436 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त टण्टन पाण्डेय उर्फ धर्मराज पुत्र बुदुल पाण्डेय उर्फ श्याम लाल पाण्डेय निवासी ग्राम करनपुर थाना दुर्गागंज जनपद भदोही को करनपुर से गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।


3.थाना गोपीगंज क्षेत्र अंतर्गत उ0नि0 सरफराज अहमद द्वारा ग्राम अमवा माफी से 02 नफर तथा उ0नि0 मो0 अकरम द्वारा ग्राम जंगल से 01 नफर अभियुक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सी0आर0पी0सी0 मा0 न्यायालय किया गया ।
4.थाना चौरी क्षेत्र अंतर्गत उ0नि0 प्रमोद सिंह यादव द्वारा ग्राम मनापुर से 01 नफर अभियुक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सी0आर0पी0सी0 मा0 न्यायालय किया गया ।
5.थाना औराई क्षेत्र अंतर्गत उ0नि0 राम आशीष द्वारा ग्राम जोगीबारी ग्राम से 02 नफर अभियुक्तों का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सी0आर0पी0सी0 मा0 न्यायालय किया गया ।

दिनां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *