आत्मा प्रसाद त्रिपाठी की रिपोर्ट
पुरानी रंजिश में हुआ प्राणघातक हमला
अहरौरा मिर्जापुर, थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बैरम पुर सरिया मैं आज सुबह तड़के पुरानी रंजिश को लेकर अखिलेश उर्फ गब्बर उनके भाई अनिल उर्फ उदल ने जय हिंद पुत्र लक्ष्मी नारायण पर प्राणघातक हमला कर दिया, बताते चलें तो जय हिंद के पास एक बोलेरो था, वह बोलेरो के लिए अखिलेश ने कहा कि वह भाड़े में मुझे मेरे पास भेज दें, रंजिश होने कारण जय हिंद ने बोलेरो देने से इनकार कर दिया, इसी बात को लेकर अखिलेश्वर उर्फ गब्बर उनके भाई अनिल उर्फ उदल ने जाकर ताबड़तोड़ प्राणघातक हमला शुरू कर दिया, अपनी जान बचाते हुए जय हिंद भागता रहा, कुछ ग्रामीणों की मदद से ही उसकी जान बची, ग्रामीणों की सहायता द्वारा उसे स्थानीय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है