हलिया
स्थानीय थाना क्षेत्र के गौरव गांव में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस घायल की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया है स्थानीय गांव निवासी शिवराज 32 वर्ष पुत्र शिव कुमार ने थाने में तहरीर दे कर कहा है कि गाँव के ही तीन लोग पुरानी रंजिश को लेकर पिता को गाली गुप्ता दे रहे थे मना करने पर विपक्षी रामजी ,राम मिलन, गोरेलाल ने मुझे मारपीट कर घायल कर दिया
पुलिस तहरीर के आधार पर तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भेज दिया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है
वरिष्ठ पत्रकार आत्मा प्रसाद त्रिपाठी