अजित कुमार यादव
तहसील प्रभारी पडरौना
कुशीनगर । पियूषकान्त राय द्वारा वरिष्ठ उ0नि0 कसया मय पुलिस बल के थाना कसया क्षेत्रान्तर्गत आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल मार्च हुआ।
आज दिनांक 21.04.2022 को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी कसया पियूषकान्त राय द्वारा वरिष्ठ उ0नि0 कसया मय पुलिस बल के थाना कसया क्षेत्रान्तर्गत आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल मार्च एवं ड्रोन कैमरा द्वारा निगरानी करते हुए संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन तथा नवयुवकों की चेकिंग व पूछताछ की गई। बाजारों में स्थित प्रतिष्ठानों/दुकानदारों से वार्ता कर सुरक्षा के दृष्टिगत प्रतिष्ठानों/दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही बाजारों में सब्जी विक्रेताओं, दुकानदारों, रिक्शा चालकों आदि को सड़क की पटरी से उचित दूरी पर पार्किंग/दुकान आदि लगाने हेतु निर्देशित किया गया ताकि यातायात परिचलान में कोई बाधा उत्पन्न न हो एवं घटना/दुर्घटना से बचा जा सके।