पिकअप व कार की आमने सामने हुई टक्कर,तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल


मड़िहान /मीरजापुर
मीरजापुर शक्तिनगर मार्ग स्थित भांवा बाजार में पिकअप व कार की आमने सामने हुई टक्कर में दोनो वाहन चालक समेत तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी मड़िहान में भर्ती कराया गया प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख मंडलीय अस्पताल रेफर किया गया।


आगरा निवासी कार सवार सलीम का पुत्र सलमान 30 वर्ष प्रयागराज ट्रांसपोर्ट से डाक्टर की होंडा सिटी कार लेकर उड़ीसा कटक जा रहा था भांवा बाजार के पास शुक्रवार की दोपहर रांची से फतेहपुर जा रही पिकअप से दोनो वाहनों की आमने सामने टक्कर हो गयी जिससे कार के परखच्चे उड़ गए कार चालक सलमान गंभीर रूप से घायल हो गया वही पिकप सवार फतेहपुर निवासी पीर मोहम्मद का पुत्र इमरान 24 वर्ष व धन्नू का पुत्र सलीम 25 वर्ष भी घायल हो गया।

राहगीरों की सूचना पर पंहुची 112 एम्बुलेंस से सीएचसी मड़िहान लाया गया जहां तीनो घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेजा गया वहीं कार चालक की हालत गंभीर बनी हुई है।सूचना पर पहुची पुलिस दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई में जुटी।

आत्मा प्रसाद त्रिपाठी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *