अजित कुमार की रिपोर्ट
कुशीनगर : पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के मनिकौरा जुड़ी चौक में पिकअप और मोटरसाइकिल के सामने सामने टक्कर में चालक की दर्दनाक मौत हो गयी है। जबकि बाइक पर पीछे बैठा युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया है। घटना के बाद मौका का फायदा उठाते हुए पिकअप चालक पिकअप लेकर फरार हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मनिकौरा बिन टोली निवासी धर्मेंद्र निषाद पुत्र सदाबृक्ष निषाद उम्र लगभग 32 वर्ष व पूर्णमासी पुत्र छटृठू उम्र 25 वर्ष सब्जी खरीदने मनिकौरा स्थित जुड़ी चौक आए थे। सब्जी खरीद कर वापस घर जाने के क्रम में अभी मनिकौरा बिजली घर के आगे पहुंचे थे कि चैती की तरफ से आ रही तेज रफ्तार से पिक अप ने जोरदार टक्कर मार दिया। दोनों के आमने सामने जोरदार टक्कर के कारण मोटरसाइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, और बाइक चालक की दर्दनाक मौत मौके पर हो गई है।

वही बाइक पर बैठा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। जिसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे दुकानदारों के द्वारा एंबुलेंस से घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही बांसी चौकी प्रभारी मौके पर पहुँच कर मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को सूचना मिलते ही रो रो कर बुरा हाल हो गया है।