
ब्यूरो रिपोर्टर अनन्तपुरी ई रिपोर्ट
जिला फिरोजाबाद में स्थित नगर पालिका टूंडला के वार्ड नंबर 2 मैं मोहल्ला कच्चा टूंडला विगत 2 माह से पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों ने तपती धूप में थाने के सामने किया धरना प्रदर्शन

पूरा मामला नगर पालिका टूंडला वार्ड नंबर 2 मोहल्ला कच्चा टूंडला से जुड़ा हुआ है

आज दिनांक 7 6 2022 को नगर पालिका टूंडला के वार्ड नंबर 2 मोहल्ला कच्चा टूंडला निवासी विगत 2 माह से पानी की समस्या से जूझते चले आ रहे हैं आज उन लोगों का टूटा सब्र का बांध सभी मोहल्ला निवासियों ने थाना टूंडला के सामने लगाया जाम किया धरना प्रदर्शन इस झिलमिलाती धूप में महिलाएं बच्चे युवा सभी सम्मिलित थे जो सड़क पर बैठने के लिए मजबूर हुए उपस्थित लोगों का कहना था कि विगत 2 माह से समर सेविल खराब पड़ी है जिसे ठीक नहीं कराया गया है पानी का कोई इंतजाम नहीं है कई बार शिकायत करने के बाद भी नगर पालिका द्वारा इसे ठीक नहीं कराया गया नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी कर रहे हैं टाल मटोली तब आज हम लोगों को मजबूर हैं सड़क पर तपती धूप में अपने परिवारों के साथ बैठकर जाम लगा ली को मजबूर हुए हैं सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर टूंडला राजेश कुमार पांडे मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर खुलवाया जाम
वाईट उपस्थित महिलाएं पुरुष
जिला फिरोजाबाद से वरिष्ट ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट