परिचालन एवं वाणिज्य विभागों के फ्रंटलाइन स्टाफ को प्रशिक्षण प्रदान कर प्रधानमंत्री, भारत सरकार की ’मिशन रेल कर्मयोगी’ योजना के तहत प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें कर्मयोगी बनाऐगें

बरेली से

रिपोर्ट गोपाल स्वरूप पाठक ब्यूरो चीफ बरेली

बरेली 27 मई, 2022: प्रधाानमंत्री, भारत सरकार की ’मिशन रेल कर्मयोगी’ योजना के तहत भारतीय रेल परिवहन प्रबंधन संस्थान, लखनऊ द्वारा इज्जतनगर मंडल के 18 रेल कमियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के उपरांत इन कर्मयोगियों को इज्जतनगर मंडल के फ्रंटलाइन स्टाफ को कर्मयोगी बनाने के उद्देश्य से मंडल परिचालन एवं यांत्रिक सवारी एवं माल डिब्बा प्रशिक्षण केंद्र, इज्जतनगर में आयोजित 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने किया।

विदित हो कि मंडल के 18 कर्मयोगियों को प्रशिक्षण भारतीय रेल परिवहन प्रबंधन संस्थान, लखनऊ द्वारा 16 से 20 मई, 2022 तक प्रदान किया जा चुका है, जोकि मंडल के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों यथा लालकुआं, काशीपुर, कासगंज, फतेहगढ़ में परिचालन एवं वाणिज्य विभागों के फ्रंटलाइन स्टाफ को प्रशिक्षण प्रदान कर प्रधानमंत्री, भारत सरकार की ’मिशन रेल कर्मयोगी’ योजना के तहत प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें कर्मयोगी बनाऐगें। परिणामस्वरूप रेल यात्रियों को बेहतर रेल यात्रा अनुभव की अनुभूति के साथ-साथ रेल यात्रियों एवं रेल उपयोगकत्र्ताओं के बीच रेल परिवहन सुविधा के प्रति विश्वास सुदृढ़ होगा वहीं दूसरी ओर रेल परिवादों की संख्या में भारी कमी होगी। ये कर्मयोगी रेल ग्राहक संतुष्टी के क्षेत्र में तत्पर रह कर हर संभव प्रयास करेंगे कि रेल सेवा के किसी क्षेत्र में कहीं परिवाद उत्पन्न न हो सके।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) अजय वार्ष्णेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रास्ट्रक्चर) विवेक गुप्ता, वरिष्ठ मंडल Lक प्रबंधक रोहित गुप्ता सहित मंडल के शाखा अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *