पटेहरा में आग से झुलसी महिला का ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान हुई मौत स्वजनों में मचा कोहराम

आत्मा प्रसाद त्रिपाठी की रिपोर्ट

मिर्ज़ापुर के पटेहरा कला मे आग से झुलसी महिला की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत
23 मार्च को झुलसी थी महिला ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान हुई मौत स्वजनों में मचा कोहराम।
लालगंज थाना क्षेत्र के संतनगर समसदिया गांव निवासी महिला का आग से झुलसकर उपचार के दौरान 25 दिन बाद हुई।महिला रमवंती देवी पत्नी दीनानाथ 23 मार्च को आग से गम्भीर रूप से झुलस गई थी जहां परिजन उपचार हेतु आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटेहरा ले गये जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने महिला को रेफर कर दिया था।परिजन महिला के उपचार हेतु वाराणसी में भर्ती कराये थे जहां उपचार के दौरान रविवार की रात महिला की मौत हो गयी।मृतक महिला का आरोप रहा कि देवर समेत चार लोग मेरे ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दिये थे ।महिला के बयान के बाद लालगंज थाने में महिला के देवर समेत चार अन्य लोग के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया।मुकदमा दर्ज होते ही संतनगर चौकी प्रभारी दयाशंकर ओझा ने दो अभियुक्तों को दीपनगर बाजार के पास से पकड़कर जेल भेज दिये व अन्य फरार आरोपियों के तलाश में जुटे थे।झुलसी महिला के मौत की सूचना पर स्वजनों में कोहराम मच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *