पटेरा खुर्द मार्ग पर सूखे पत्ते पुआल खाद से अतिक्रमण दुर्घटना को दे रहा दावत

अजित यादव तहसील प्रभारी कुशीनगर की रिपोर्ट

नेबुआ नौरंगिया -नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत प्रदेश की योगी सरकार जहा सर्वाजिन स्थलों पर अतिक्रमण से मुक्ति के हर प्रयास कर रही है।वही जिम्मेदारी की लपरवाही के चलते उसकी इस मन्सा पर पानी फिरता नजर आ रहा है।इसका जीता जागता उदाहरण विशुनपुरा विकास खंड के अन्तर्गत पटेरा खुर्द गाँव के मुख्य पर हुआ अतिक्रमण है।

विदित हो उक्त मार्ग पर कुछ लोग गन्ने के सुखे पत्ते गोबर के उपले आदि रख कर अतिक्रमण कर लिए है जिसका खामियाजा आम जन को भुगतना पड़ रहा है।उक्त मुख्य मार्ग पर हुए अतिक्रमण से आलम यह है कि यदि आमने सामने दो बड़े वाहन आ जाये तो उनके लिए साइड लेना खीर सावित हो जा रहा है।साइड लेने के चक्कर मे आप दिन छोटी मोटी दुर्घटनाए भी हो रही है।ऐसे मे गाँव के ग्रामीणों ने जिम्मेदारी से अतिशीध्र मार्ग हटवाने की मांग कि है।जिसे कभी भी दुर्घटना घट सकती है। लेकिन गाँव के औरतों सड़क पर गन्ने की पति और पुआल रखते है।बार-बार समझने पर नही मानते गाँव के ग्रामीण प्रतिदिन लपरवाही करते जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *