पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोलियां मारकर हत्या

ब्यूरो रिपोर्ट सतीश कुमार मौर्य

बड़ी खबर: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोलियां मारकर हत्या : पंजाबी गायक सिद्दू मूसेवाला पर फायरिंग हुई जिसके बाद अस्पताल में उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, हमले में मूसेवाला को तीन गोलियां लगी थी। उन्हें अस्पताल दाखिला करवाया गया था जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। बता दें, पंजाब में CM भगवंत मान की अगुवाई वाली AAP सरकार ने शनिवार को ही सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी घटाई थी। मूसेवाला के पास पहले करीब 8 से 10 गनमैन थे। मान सरकार ने एक्शन लेते हुए उनके पास सिर्फ 2 ही गनमैन छोड़े थे।


बताना लाजिमी होगा कि हालिया विधानसभा चुनावों में मुसेवाला कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव भी लड़े मगर असफल रहे थे।
गोली बंदूक और हिंसा परस्त गानों के लिए सिद्दू शुरू से ही विवादग्रस्त रहे और हिंसा को बढ़ावा देते उनके गीतों पर रोक लगाने की मांग विभिन्न वर्गों द्वारा की जाती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *