ब्रेकिंग
नेबुआ नौरंगिया। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया ग्रामसभा के पकड़िहवा टोला मे 6 दिन से गायब हुई बच्ची का शव कुएं मे मिला। रमाकान्त कुशवाहा की बेटी पुष्पा को खोज रहे थे परिजन मौके पर पहुचकर पुलिस कार्रवाई मे जुटी । वहीं ग्रामीण सचिव के खिलाफ कार्रवाई का कर रहे हैं मांग, पहले भी इस गांव मे कुएं मे गिरने 13 लोगो की हो चुकी है मौत। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद गांव के कुओं को नहीं किया गया सुरक्षित।
वरिष्ठ रिपोर्टर कृष्णकांन्त शर्मा की रिपोर्ट