अजित यादव
तहसील प्रभारी पडरौना
पुलिस के सतकर्ता में आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
कुशीनगर/नेबुआ नौरंगिया: जनपद कुशीनगर थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस टीम द्वारा 03 आरोपियों को आबकारी अधिनियम मामले में गिरफ्तार किया। 1. कृष्ण कुमार पुत्र मकसूदन ग्राम सभा किशुनपुर विजयपुर थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर हा0मु0 ग्राम सभा नारायणपुर घाट थाना बगहा जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार 2. जितेन्द्र जायसवाल पुत्र रामदयाल जायसवाल ग्राम नरायनपुर थाना खड्डा जनपद कुशीनगर 3. चंचल उर्फ सूर्यप्रकाश जायसवाल पुत्र मुन्नीलाल जायसवाल ग्राम नरायनपुर थाना खड्डा जनपद कुशीनगर हा0मु0 शिवदत्त छपरा थाना खड्डा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अन्तर्गत क्रमशः मु0अ0सं0-343/21 धारा 323/307/354/504/506 भादवि, मु0अ0सं0 265/21 धारा 419 /420/467/468/471/272 भादवि 103/104 ट्रेडमार्कअधिनियम 60/62 आबकारी अधिनियम में आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रही है।
सहयोग करें