ब्यूरो रिपोर्टर सतीश कुमार मौर्य
नेपाल ने अमेरिका को दिया झटका, सैन्य साझेदारी के लिए किया मना, चीन ने कहा- बिल्कुल सही फैसला
नेपाल ने अमेरिका के सैन्य और सुरक्षा से जुड़े प्रोग्राम स्टेट पार्टनरशिप प्रोग्राम में सहयोग करने से मना कर दिया है. अमेरिका का साथ न देने के नेपाल के इस फैसले से चीन काफी खुश है और उसने कहा है कि वो नेपाल सरकार के फैसले का स्वागत करता है. चीन का कहना है कि वो नेपाल के स्वतंत्र विदेश नीति का समर्थन करना जारी रखेगा.
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने एक डेली ब्रीफिंग में कहा कि एक दोस्ताना और करीबी पड़ोसी और रणनीतिक सहयोगी भागीदार के रूप में, चीन नेपाली सरकार के फैसले की सराहना करता है कि वो एसपीपी के साथ आगे नहीं बढ़ा.