कुशीनगर से कृष्णा शर्मा की रिपोर्ट
नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर : गोरखपुर मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र साहनी द्वारा एक नशामुक्ति केंद्र चलाया जाता है जो कि ग्रामसभा पचफेड़ा,खानु छपरा में अपने स्थायी निवाश पर चलाते है और नशामुक्ति कराते है,और ये समाजसेवा के साथ राजनीति मे भी काम करते है।

निषाद पार्टी में गोरखपुर के मण्डल अध्यक्ष के रूप में कार्यरत है और लोगो के बीच में जाकर समाजसेवा करते है,तथा गरीब लड़कियों की शादी मे दान भी देते है,इनका कहना है कि जहाँ भी गरीब लड़कियों की शादी पड़ती है वहा हम जाकर आर्थिक मदद तथा पार्टी के द्वारा भी फंड दिलवाते है,