निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक जिला अधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई

अजित कुमार यादव
तहसील प्रभारी पडरौना

कुशीनगर पडरौना श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना अंतर्गत कराए गए पूर्ण/निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक जिला अधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
उक्त बैठक में बांसगांव क्लस्टर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना अंतर्गत प्रगति की समीक्षा की गई।इस क्रम में ओवरहेड टैंक मरम्मत का कार्य, बांसगांव कलस्टर में निर्माणाधीन सीसी रोड, विद्यालयों में फर्नीचर, प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालय में पुस्तकालय, पर्यटन विकास का कार्य, स्वास्थ्य उप केंद्र, स्मार्ट क्लास, विवाह भवन, माइक्रो कोल्ड स्टोरेज, हल्दी प्रसंस्करण कार्य, वर्मी कंपोस्ट, अंत्येष्टि स्थल, आंगनवाड़ी केंद्र, ब्रायलर फार्म, आंतरिक सड़के, ड्रेन, विद्यालयों का अपग्रेडेशन, सोलर स्ट्रीट लाइट आदि के संदर्भ में निर्माणाधीन व निर्मित कार्यों की प्रगति की समीक्षा हुई। जिलाधिकारी महोदय ने संबंधित अधिकारियों को ससमय व गुणवत्ता पूर्ण कार्य करवाने के निर्देश दिए।
उन्होनें कहा कि निर्माण कार्य मे शिथिलता की जांच करायी जाए।जांच के नाम पर 10 दिन से ज्यादा फाइल पेंडिंग ना रहे। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर भी ध्यान दिया जाए। यदि कोई कार्यदाई संस्था समय से कार्य पूर्ण ना करें तो कार्यदाई संस्था को बदल दिया जाए। सही कार्य करें और उसे ससमय पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने उक्त बैठक में यह भी कहा कि समीक्षा में हर महीने की प्रगति की रिपोर्ट पेश की जाए। गांव में कूड़े का निस्तारण सही प्रकार से हो, गंदगी ना दिखे, जलजमाव की समस्या ना हो, गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था हो, गंदा पानी सीधे तालाब में ना गिरे उसे ट्रीटमेंट और फिल्टर करके ही तालाब में डाला जाए तथा सभी कार्यों को ससमय एवं गुणवत्ता पूर्ण तरीके से किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक, परियोजना निदेशक राजनाथ भगत, डी डी ओ आर एस गौतम, उप कृषि निदेशक आशीष कुमार, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विंध्याचल कुशवाहा, जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र राय और सभी संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *