तीरथ कश्यप की रिपोर्ट लखीमपुर
खीरी : निघासन पलिया रोड जगन पुरवा के पास मोटरसाइकिल व स्विफ्ट डिजायर से हुआ भीषण एक्सीडेंट मोटरसाइकिल पर बैठे दोनों लोगों में से एक का पैर टूटा व शरीर में आई गंभीर चोटें मोटरसाइकिल चालक भी बुरी तरह हुआ जख्मी वही स्विफ्ट डिजायर की गति तेज होने से स्विफ्ट के आगे के दोनों शीशे भी टूट कर बिखर गए।
निघासन की तरफ से पालिय की ओर जा रही थी स्विफ्ट व निघासन शादी का सामान लेने आ रहे थे मोटरसाइकिल चालक, मोटरसाइकिल चालक दुर्गा पुरवा के आदर्श पुत्र बद्री व इंद्रेश पुत्र कढीले प्रसाद। शादी का सामान लेने के लिए आ रहे थे निघासन तभी जगन पुरवा के पास फोर व्हीलर स्विफ्ट डिजायर निघासन की तरफ से आ रही थी जिसने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे आदर्श कुमार का पैर टूट गया व काफी जख्म हो गया शरीर में भी गंभीर चोट आई मोटरसाइकिल चालक इंद्रेश कुमार भी काफी गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं सीएचसी निघासन से जिला अस्पताल के लिए रिफर किया गया फोर व्हीलर स्विफ्ट डिजायर का मालिक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।