अजीत कुमार यादव पडरौना की रिपोर्ट
नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक ग्राम निवासी पिता ने अपनी नाबालिक पुत्री के साथ हुए छेड़छाड़ के संबंध में पुलिस उपमहानिरीक्षक डीआईजी महोदय को रजिस्ट्री डाक से प्रार्थना पत्र लिखकर दोषियों पर मुकदमा पंजीकृत कराने की मांग की है। पीड़ित नाबालिग पुत्री के पिता का कहना है कि दिनांक 21 अप्रेल 2022 को प्रार्थी अपने परिवार सहित घर से बाहर कुछ कार्य करने गया था तथा प्रार्थी की नाबालिक लड़की उम्र 16 वर्ष अकेली घर पर ही थी। पीड़िता के पिता का कहना है कि मेरे ही गांव के निवासी ने
घर में घुसकर लड़की के साथ बद नियत से छेड़छाड़ करने लगा तथा लड़की के शोर मचाने पर लड़की के कपड़े फाड़ दिया और वहां से अपने घर भाग गया। प्रार्थी जब घर पर आया तो मेरी लड़की ने पूरी बात बताई। तो प्रार्थी ने 21 अप्रेल 2022 को थाना नेबुआ नौरंगिया में जाकर छेड़छाड़ की घटना का लिखित प्रार्थना पत्र दिया और मुकदमा दर्ज करने की बात कही। लेकिन नेबुआ नौरंगिया थाना पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।पीड़िता का कहना है कि उक्त व्यक्ति धनवान, अमीर और गुंडा किस्म का व्यक्ति है। पीड़िता के पिता ने अपने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि वह अपनी पुत्री को लेकर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर, क्षेत्राधिकारी खड्डा, थाना नेबुआ नौरंगिया पर गया था लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई।अंत में उन्होंने पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय को प्रार्थना पत्र रजिस्टर डाक से भेजकर उसके पुत्री के साथ हुए इस कृत्य/मामले की जांच कराकर दोषियों पर मुकदमा दर्ज कर न्यायसंगत/विधिसंगत कार्रवाई करने की प्रार्थना की है। इस संबंध पुलिस क्षेत्राधिकारी खड्डा तथा थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया के सीयूजी नंबर के दूरभाष पर बात करने की प्रयास किया गया लेकिन दोनों ही अधिकारी के मोबाइल से संपर्क नहीं हो पाया।