नबीनगर केसरी गंज कस्बा में विशाल प्रांगण में खण्डहर होता एक अतिप्राचीन शिवालय

सीतापुर से प्रदीप पाल की रिपोर्ट

सीता पुर: गोला गोकरननाथ से जब अयोध्या के लिए चलते हैं जो रास्ते में नबीनगर केसरी गंज नाम का एक कस्बा पड़ता है
वहीं सुनसान रास्ते में एक विशाल प्रांगण में एक शिवालय पड़ता है
जो वक्त की मार से धूल धूसरित हो रहा है
1888 में कटेसर रियासत के राजा शिव बक्स सिंह तालुकदार की धर्मपत्नी रानी प्रतिपाल कुमार जी ने राजा साहब की याद में बनवाया था
हिंदुओं की इतनी विशाल धरोहर खंडहर बन रही है
अगर आज भी रिनोवेशन कर दिया जाए तो इसके आगे ताजमहल भी फेल है
आज तक किसी भी मैगजीन, समाचार पत्र और किसी अन्य माध्यम से इसकी चर्चा नहीं सुनी
Note: इस मंदिर तक पहुंचने के लिए आप लखनऊ से सीतापुर या महमूदाबाद होते हुए जा सकते हैं
लहरपुर के पास ही नबीनगर है
गूगल पर यह स्थान शिवाला नबीनगर के नाम से शो करता है
[28/06, 8:35 PM] Satish Maurya: मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के करधना गांव में ससुराल में आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मृतक युवक के पिता ने बहू व उसकी मां पर हत्या का आरोप लगाकर मिर्जामुराद थाने पर दिया तहरीर पुलिस ने शव को कब्जे में कर जांच में जुटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *