मड़ियांन से योगेश जायसवाल की रिपोर्ट
मिर्ज़ापुर मड़िहान क्षेत्र के नदीहार गांव में लगभग 15 दिनों से अमृत सरोवर से तालाब की खुदाई का काम चल रहा है।

इस दौरान बुधवार को खुदाई के दौरान तालाब की तली में अजीब प्रकार की चीज मिलने पर मजदूरों ने खुदाई का कार्य बंद कर दिया।
गांव में सोने का घड़ा मिलने की अफवाह फैल गई।सूचना पर मौके पर पहुंचे मड़िहान, एसडीएम अश्वनी सिंह ने जेसीबी लगा कर तालाब की तली की खुदाई करवाई तो मिट्टी के बर्तन का कुछ अवशेष मिला।
खुदाई के दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।