ब्यूरो भदोही की रिपोर्ट
थाना औराई जनपद भदोही
◆ अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे कब्जे से नाजायज गांजा बरामद
◆अभियुक्त के विरुद्ध जनपद भदोही सहित विभिन्न जनपदों में चोरी, लूट, मादक पदार्थों की तस्करी व अन्य अपराधों के कुल-आधा दर्जन अभियोग हैं पंजीकृत
कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के दृष्टिगत डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा जनपद के पुरस्कार घोषित/वारंटी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अपराधिक घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना औराई पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 27.05.2022 को समय- 05.15 बजे कोठरा तिराहे पुरुषोत्तमपुर मार्ग से शातिर अभियुक्त गोलू उर्फ सोनू बिन्द पुत्र नत्थू बिन्द निवासी ग्राम औराई थाना औराई जनपद भदोही को 01 किलो 590 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-141/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध जनपद भदोही सहित जनपद मिर्जापुर व वाराणसी में चोरी, लूट, मादक पदार्थों की तस्करी व अन्य अपराधों के कुल- आधा दर्जन अभियोग पंजीकत है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
गोलू उर्फ सोनू बिन्द पुत्र नत्थू बिन्द निवासी ग्राम औराई थाना औराई जनपद भदोही
गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त प्रमोद सिंह का अपराधिक इतिहास-
I.मु0अ0सं0201/19 धारा 379 भादवि0 थाना कोतवाली विन्ध्याचल मीरजापुर
II. मु0अ0सं0 79/16 धारा 41/411 भादवि0 थाना मीरजामुराद वाराणसी
III. मु0अ0सं0 78/16 धारा 25(1) बी आयुध अधि0 थाना मीरजामुराद वाराणसी
IV. मु0अ0सं0 77/16 धारा 392 भादवि0 थाना मीरजामुराद वाराणसी
v. मु0अ0सं0173/21 धारा 3/25/27 आयुध अधि0 थाना औराई जनपद भदोही
vi. मु0अ0सं0 141/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना औराई जनपद भदोही
गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम-
1.उ0नि0श्री आलोक कुमार सिंह, थाना औराई जनपद भदोही
- का0 अबरार अहमद थाना औराई जनपद भदोही
- कां0 अनुज कुमार थाना औराई जनपद भदोही