मिर्जापुर संवाददाता आत्मप्रसाद त्रिपाठी
अहरौरा थाना क्षेत्र के अघवार गांव में अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेतकर छात्र की हत्या कर दी। गांव के पास गुजरी माइनर पर छात्र का शव मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया आशनाई का मामला प्रतीत हो रहा है। अहरौरा थाना क्षेत्र के अघवार गांव निवासी होरीलाल प्रजापति का 17 वर्षीय पुत्र अमित प्रजापति कक्षा 9 का छात्र था।

देर रात वह अपने दोस्तों के साथ शौच के लिए निकला था। उसके बाद वापस घर नहीं लौटा। सुबह छात्र का गांव के पास गुजरी माइनर पर खून से लतपथ शव पड़ा मिला। छात्र के गले पर धारदार हथियार से रेतने व सिर पर चोट के निशान मिले हैं। छात्र की गला रेत कर हत्या की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। छात्र की हत्या के बाद गांव में तनाव को देखते हुए तीन थानों की फोर्स व पीएसी तैनात कर दी गई है। इस संदर्भ में एएसपी नक्सल महेश कुमार अत्री ने बताया कि गुजरी माइनर पर युवक का शव मिला है। प्रथम दृष्टया जांच में आशनाई का मामला प्रतीत हो रहा है। मृतक जिन दोस्तों के साथ शौच के लिए गया था। उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।