▪️मिसेज इंडिया डॉ रागिनी पाण्डेय हैं उनकी धर्मपत्नी
▪️कम आयु में देहदान का संकल्प, बनेगा इतिहास
▪️युवा दंपतियों के लिए बनेंगे प्रेरणाश्रोत
▪️देहदान कर लोंगो को करेंगे देहदान के लिए जागरूक
▪️धरती पर देहदान से बड़ा कोई दान नहीं
गोरखपुर : धराधाम इंटरनेशनल प्रमुख ,सामाजिक फ़िल्म निर्माता एवम प्रबंध संपादक (स्वतंत्र जनमित्र) सौहार्द शिरोमणि आनरेरी डॉ. सौरभ पाण्डेय एवम उनकी धर्मपत्नी मिसेज इंडिया 2022 ऑनरेरी डॉ. रागिनी पाण्डेय अपने विवाह की वर्षगांठ 2 जून 2022 को पूर्वाह्न 11बजे आयुर्विज्ञान संस्थान ( एम्स ) गोरखपुर में देहदान संकल्प लेंगे।
देहदान का संकल्प लेने के बाद युवा दम्पति आम जनमानस को देहदान करने के लिए जागरूक करेंगे।एम्स के एनोटॉमी विभाग के हेड ऑफ डिपार्टमेंट प्रो.डॉ. विवेक मिश्रा द्वारा देहदान हेतु संकल्प का प्रपत्र प्राप्त कर लिया गया है।
इस युवा दम्पत्ति द्वारा देहदान का संकल्प इतिहास बनाते हुए समाज को देहदान हेतु प्रेरित करने का कार्य करेगा।
विदित हो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानवता एवम सर्वधर्म सद्भाव के लिए ख्याति प्राप्त संगठन धराधाम इंटरनेशनल के प्रमुख बेहद चर्चित शख्शियत सौहार्द शिरोमणि डॉ.सौरभ पाण्डेय एवम मिसेज इंडिया 2022 डॉ. रागिनी पाण्डेय अपने सामाजिक कार्यो के लिए दर्जनों राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त कर चुके है।