दावत खाने जा रहे बाइक सवार युवकों को एक अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

ब्रेकिंग न्यूज़ बरेली

रिपोर्ट गोपाल स्वरूप पाठक ब्यूरो चीफ बरेली

सीबीगंज:- घर से दावत खाने जा रहे बाइक सवार दो युवकों को बड़ा बाईपास पर एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल दोनों युवक करीब दो घंटे तक घटनास्थल पर ही पड़े रहे। इस दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे घायल को उपचार के लिए महानगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना गत बुधवार के देर रात्रि में करीब 9:30 बजे बड़ा बाईपास पर परधौली गांव के पास हुई। गांव जोगीठेर निवासी विनोद कुमार (17) पुत्र कृष्ण पाल व गांव के ही धर्मेंद्र कुमार (18) पुत्र बाबूराम के साथ घर से विलवा स्थित एक रिश्तेदारी में दावत खाने जा रहे थे। पीछे से तीव्र गति से ओवरटेक करते आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दोनों युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन चालक अपना वाहन लेकर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल बाइक सवार दोनों युवक घटनास्थल पर ही दो घंटे तक पड़े तड़पते रहे। दावत में न पहुंचने पर परिजन उन्हें तलाश करते रहे। रात्रि में करीब 11:30 बजे किसी राहगीर ने दोनों को हाईवे किनारे पड़ा देख घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक विनोद कुमार ने की मौत हो चुकी थी। जबकि धर्मेंद्र कुमार गंभीर रूप से बेहोशी की हालत घायल पड़े थे। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए महानगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *