दर्शन पश्चात हार्ड अटैक से वृद्ध की मौत , वही गर्मी से एक युवती अचेत

शनिवार को नवरात्र के प्रथम दिन भीषण गर्मी के चलते एक युवती न्यू व्हीआईपी मार्ग पर दर्शन के लिए कतारबद्ध थी गर्मी बेहाल होकर अचेत हो गई । गोरखपुर से चलकर दर्शन करने आये आनन्द शर्मा उम्र लगभग 70 वर्ष माँ विन्ध्यवासिनी के दर्शनोपरांत सीने में दर्द महसूस होने पर पक्काघाट गली में एक दुकान के सामने बैठ गए । उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया , जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ संतोष कुमार सिंह के अनुसार मौत का कारण हृदयगति रुकने के कारण हुई । लगभग तीन सौ मीटर तक लम्बी कतार में खड़े दर्शनार्थियों को न तो प्यास बुझाने के लिए जल का प्रबंध किया गया था और न ही कही पंखे इत्यादि का जिससे भारी गर्मी व उमस से उन्हें राहत मिल सके । बैरिकेटिंग कुछ इस तरह से की गई है कि कोतवाली , पुरानी व्हीआईपी दोनों मार्गो की भीड़ भी न्यू व्हीआईपी मार्ग से ही गर्भगृह में दर्शन के लिए जा रहे थे । इस व्यवस्था के चलते एक ही मार्ग पर इतनी भीड़ जमा हो गई कि लोगो की हालत खराब होने लगी । दुर्व्यवस्था को लेकर एक बार पुलिस व पण्डासमाज के लोगो मे नोकझोक भी हो गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *