सूरत से दिग्विजय उपाध्याय की ब्यूरो रिपोर्ट
नवसारी/सूरत : बाढ़ के पानी में 100 से ज्यादा गायों की मौतनवसारी के निकट गौशाला में तीन दिन से भरा 8 फीट से ज्यादा पानी।
नवसारी जिले में बाढ़ के पानी से माल सामान का तो भारी नुकसान हुआ ही, मवेशियों के लिए भी बरसात आफत बनकर आई है। नवसारी के पास हाईवे पर खडसुपा गांव की गौशाला में 8 फीट तक बाढ़ का पानी भरने से उसमें रहने वाली 100 से ज्यादा गायों की दर्दनाक मौत हो गई है। मंजर यह था कि जहां-तहां मृत गायें पड़ी दिखी।
नवसारी जिले में कई दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। इस कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्र बाढ़ के संकट का सामना कर रहे हैं।
जिसने भी देखा, रो पड़े :
खडसुपा की गौशाला में 1200 सौ से ज्यादा गाये हैं। जानकारी के अनुसार गौशाला में तीन दिन से 8 फीट से ज्यादा पानी भर गया था। जिसमें डूब कर गायों की मौत हो गई । शुक्रवार को पूरे दिन सरकारी तंत्र के साथ गौरक्षक गायों की अंतिम क्रिया में जुटे रहे। इस दौरान गौ रक्षकों की आंखों में आंसू देखे गए।
जिला प्रशासन बड़ौदा से आई एनडीआरएफ टीम के साथ वे अन्य गायों को बचाने और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में जुटे रहे। गायों के लिए घास चारे का भी इंतजाम भी किया गया। गौ रक्षक महेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि एक-एक गायों को कसाईयों के हाथ से बचाते हैं, लेकिन प्राकृतिक आपदा में एक साथ इतनी गौ माताओं को खो देने का दु:ख है ।इस घटना से गौ प्रेमियों में भी शोक देखा जा रहा है।