आत्मा प्रसाद त्रिपाठी की रिपोर्ट
विंध्याचल/
आरोप ,मारने वाले युवकों में कई अपराधी किस्म के लोग
शुक्रवार को थाना क्षेत्र के काली खो मंदिर के पास सिरफिरे युवकों ने काली खो पुजारी के पुत्र को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । क्षेत्र के पुरानी वीआईपी रोड निवासी स्वरूप मिश्रा पुत्र सुमंत मिश्रा ने थाना विंध्याचल में लिखित तहरीर दिया कि रोज की तरह शुक्रवार को भी काली खो स्थित अपनी दुकान पर बैठा था और आठ से दस की संख्या में कुछ अपराधी किस्म के दबंग ने बिना किसी वजह के मारना पीटना शुरू कर दिया गंभीर रूप से घायल स्वरूप मिश्रा ने थाना विंध्याचल में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की युवक स्वरूप मिश्रा ने बताया कि आए दिन गैंग बनाकर अपराधी किस्म के युवक मंदिर के पास आते हैं और पैसे मांगते हैं जिसका विरोध करने पर आज मुझे मारा पीटा गया है । थानाध्यक्ष नीरज पाठक ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी ।