थाना परिसर मे संभ्रांत लोगों के साथ की गई पीस कमेटी की बैठक

प्रयागराज ब्यूरो रिपोर्टर अनन्तपुरी

फफूंद/औरैया।

आज दिन गुरुवार देर शाम को फफूंद थाना परिसर में बकरीद के त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। थाना परिसर में नगर के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी बकरीद समेत पड़ने वाले त्योहारों को आपसी सौहार्द के साथ मनाए जाने की अपील की गई। साथ ही शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन का सहयोग करते रहने का थानाध्यक्ष राकेश शर्मा ने आग्रह किया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस नजर बनाए हुए है। व क्षेत्र के धर्मगुरुओं और संभ्रांत नागरिकों की एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सभी से आगामी बकरीद के त्योहार समेत पड़ने वाले अन्य त्यौहारों को आपसी सौहार्द व भाईचारा के साथ मनाने की अपील की गई। कस्वा व क्षेत्र में अमन चैन कायम रखने के लिए क्षेत्र के धर्मगुरुओं और संभ्रांत नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।थानाध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि आगामी बकरीद के त्योहार पर कोई भी नई पंरपरा न डालें और आपसी भाईचारे के साथ इस त्यौहार को मनाएं ताकि एकता बनी रहे। उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी , प्रशासन ने ऐसे लोगों को चिन्हित कर रखा है। किसी भी तरह का महौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी इस मौके पर जीत कुमारी दुबे, शिव कुमार, सुरेश अवस्थी, प्रबल शर्मा वसीम प्रधान, कुदरत उल्ला खाँ,बैचेलाल कोरी, अंकित रंजन त्रिपाठी, प्रदीप पांडेय,इजहार मेव, निर्मल त्रिपाठी, बबलू शर्मा, आसिफ राईन, सहित आधा सैकड़ा नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *