अजित कुमार यादव
तहसील प्रभारी पडरौना
कुशीनगर/नेबुआ नैरंगिया: जनपद कुशीनगर थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस टीम द्वारा 03 वारंटी आरोपियों की हुई गिरफ्तारी जिसमें 01.विजेन्द्र जायसवाल पुत्र छोटक ग्राम बरगहाँ थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर, 02. शोभा पुत्र वंशी हरीजन ग्राम सभा बलकुडिया टोला चौरी थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद. कुशीनगर, 03.शमीम पुत्र गोबरी ग्राम सभा खैरी थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। थाना प्रभारी गिरजेश उपाध्याय के सतर्कता में तीनों वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।