थाना गुडंबा के क्षेत्र पलका गांव के पास सड़क किनारे युवक की लाश मिलने से मचा हडकंप –
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में थाना गुड़म्बा के पलका गांव के पास एक युवक लाश मिलने पुरे गांव में हड़कंप मच गया है !
नादिर नामक युवक उम्र लगभग 26 वर्ष का मिला शव जहाँ पर शव मिला है वही पर कुछ दारु और पानी की बोतले भी पड़ी पुलिस को मिली है !
देर रात में ईंट से कूचल कर मारने की बात पुलिस के मुताबिक बताई जा रही हत्या चेहरे और सर पर हैं चोट के काफ़ी निशान !
मौके पर पहुंची गुडंबा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा !
इसके अलावा हम आपको यह बता दे कि पूरा मामला गुडंबा थाना क्षेत्र के पलका गॉव का है !
(ब्यूरो सतीश कुमार मौर्या)