थाना औराई अंतर्गत ट्रक सहित सरिया लूट की सनसनीखेज घटना में पुलिस को मिली कामयाबी

ब्यूरो भदोही राजेश जायसवाल की रिपोर्ट

थाना औराई अंतर्गत ट्रक सहित सरिया लूट की सनसनीखेज घटना का हुआ सफल अनावरण

लूट की 40 टन सरिया, टेलर व घटना में प्रयुक्त आर्टिका कार, 02 अदद तमंचा सहित 04 अदद कारतूस 315 बोर। 06 नफर (05 इनामियां + 01 वांछित) अभियुक्त गिरफ्तार

ट्रक सहित लूट की लगभग कीमती एक करोड़ सरिया का 90 प्रतिशत माल हुआ बरामद

लूट कांड में गिरफ्तार 02 अभियुक्तों पर रू 25-25 हजार व 03 अभियुक्तों पर रू 15-15 हजार का पूर्व में था इनाम घोषित

घटना में प्रयुक्त जनपद- सतना (एमपी) से तमंचे के बल पर लूटी गई अर्टीगा कार भी बरामद

सरिया ओनर द्वारा खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ₹1,51,000/- इनाम देने की, की गई घोषणा

गैंग सरगना बब्बल शर्मा के विरुद्ध लूट, डकैती, धोखाधड़ी, अवैध शस्त्र सहित चोरी आदि के गाजीपुर, भदोही, प्रयागराज सहित सतना (एम.पी.) जनपदों में लगभग एक दर्जन अभियोग हैं पंजीकृत

जनपद मे हो रहे लूट की रोकथाम हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय भदोही व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय भदोही द्वारा निर्देशित किया गया था उक्त निर्देशन के क्रम मे पुरष्कार घोषित अभियुक्तगण-1- आदर्श राय पुत्र शुभम पुत्र तेजबहादुर राय-25000 रु0, 2-सचिन शर्मा पुत्र अरुण शर्मा-15000 रु0, 3-अंकित सिंह पुत्र दयाशंकर सिंह-15000 रु0,4-मोनू तिवारी उर्फ मोना पुत्र ओमप्रकाश तिवारी-15000 रु0, 5-नन्हकउ पुत्र सीताराम -15000 रु0, 6-प्रदीप मिश्रा पुत्र दुरबली मिश्रा-15000 रु0, 7-बब्बल शर्मा उर्फ शिवांशु पुत्र आलोपी शंकर शर्मा उर्फ संजय-25000 रु0 में से दिनांक 19.7.2022 को 05 अभियुक्तो को थाना औराई के पास बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्तगणो द्वारा दिनांक 06.07.2022 को रात्रि करीब 00.20 बजे दीप ढाबा बभनौटी जनपद भदोही के पास से सरिया लदी टेलर ट्रक सहित 50 टन सरिया लूट लिये थे जिसके सम्बन्ध में दिनेश कुमार मिश्रा पुत्र स्व0 रामदुलार मिश्रा नि0 हरदेवपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही के द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र पर थाना औराई पर मु0अ0सं0 170/22 धारा 392 आईपीसी का अभियोग अज्ञात ब्यक्तियो के विरूद्ध पंजीकृत हुआ था। विवेचना से धारा 394/395 भादवि का अपराध पाया गया एवं 08 अभियुक्तो के नाम प्रकाश मे आये दिनांक 18.05.2022 को समय करीब 23.51 बजे औराई बस स्टैण्ड से 05 नफर अभियुक्तों व 01 नफर अभियुक्त लालानगर टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगणो की निशादेही पर सरस्वती हाईटेक सिटी परिषर में स्थित ए.के. कंस्ट्रक्शन के यार्ड जनपद प्रयागराज से टेलर तथा 40 टन सरिया व घटना में प्रयुक्त अर्टिका कार व 02 अदद तमंचा व 04 अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण

  1. बब्बल शर्मा उर्फ शिवांशु पुत्र आलोपी शंकर शर्मा उर्फ संजय नि0 समहन थाना मेजा जनपद प्रयागराज
  2. अंकित सिंह पुत्र दयाशंकर सिंह निवासी चन्दापुर हमौरा थाना मेजा जनपद प्रयागराज
  3. कृष्ण कुमार शर्मा उर्फ सचिन शर्मा पुत्र अरुण शर्मा निवासी समहन थाना मेजा जनपद प्रयागराज
  4. आदर्श राय उर्फ शुभम पुत्र तेजबहादुर राय निवासी औता थाना मेजा जनपद प्रयागराज
  5. मोनू तिवारी उर्फ मोना पुत्र ओमप्रकाश निवासी महुआरी थाना औद्यौगिक क्षेत्र जनपद प्रयागराज
  6. राहुल मिश्रा पुत्र हौसिला प्रसाद मिश्रा नि0 समहन थाना मेजा जनपद प्रयागराज
    वांछित अभियुक्त –
    1.प्रदीप मिश्रा पुत्र दुरबली मिश्रा नि0 चौकढा थाना मेजा जनपद प्रयागराज
    2.नन्हकउ गौतम पुत्र सीताराम नि0 कढ़ौली थाना मेजा जनपद प्रयागराज

आपराधिक इतिहास- गैंग सरगना बब्बल शर्मा उर्फ शिवांशु पुत्र आलोपी शर्मा उर्फ संजय
1.थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर मु0अ0सं0 174/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट

  1. कासिमाबाद गाजीपुर मु0अ0सं0 175/2021 धारा 411 भादवि
  2. कासिमाबाद गाजीपुर मु0अ0सं0 144/2021 धारा 392,506 भादवि
  3. मेजा प्रयागराज मु0अ0सं0 690/2019 धारा 323,427,452,504,506 भादवि
  4. करछना प्रयागराज मु0अ0सं0 188/2021धारा 379 भादवि
  5. कैन्ट प्रयागराज मु0अ0सं0 241/2021 धारा 41 सीआरपीसी, 411,413,414 भादवि
  6. कौन्धियारा प्रयागराज मु0अ0सं0 88/2021 धारा 379 भादवि
  7. औराई भदोही मु0अ0सं0 170/2022 धारा 394,395 भादवि
  8. थाना जीआरपी सतना सतना(एम0पी0) मु0अ0सं0 38/22 धारा 394/411/420/467/468/471 भादवि
  9. औराई भदोही मु0अ0सं0 179/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
  10. औराई भदोही मु0अ0सं0 178/22 धारा 420/467/468/471/411 भादवि

आपराधिक इतिहास- आदर्श राय उर्फ शुभम पुत्र तेजबहादुर राय

  1. मेजा प्रयागराज मु0अ0सं0 848/2017 धारा 395,307,286,341,427,336,506,504,323,149,148,147 भादवि
  2. कोतवाली प्रयागराज मु0अ0सं0 397/2021 धारा 332,353,354 भादवि
  3. औराई भदोही मु0अ0सं0 170/2022 धारा 394,395/412 भादवि
  4. औराई भदोही मु0अ0सं0 धारा 180/22 3/25 आर्म्स एक्ट

आपराधिक इतिहास- मोनू तिवारी उर्फ मोना पुत्र ओमप्रकाश

  1. थाना जीआरपी सतना सतना(एम0पी0) मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 38/22 धारा 394/411/420/467/468/471 भादवि
  2. औराई भदोही मु0अ0सं0 170/2022 धारा 394,395/412 भादवि
  3. औराई भदोही मु0अ0सं0 178/22 धारा 420/467/468/471/411 भादवि

आपराधिक इतिहास- अंकित सिंह पुत्र दयाशंकर सिंह

  1. औराई भदोही मु0अ0सं0 170/2022 धारा 394,395/412 भादवि
    आपराधिक इतिहास- कृष्ण कुमार शर्मा उर्फ सचिन शर्मा पुत्र अरुण शर्मा
  2. औराई भदोही मु0अ0सं0 170/2022 धारा 394,395/412 भादवि आपराधिक इतिहास- राहुल मिश्रा पुत्र हौसिला प्रसाद नि0 समहन थाना मेजा जनपद भदोही
  3. औराई भदोही मु0अ0सं0 170/2022 धारा 394,395/412 भादवि

बरामदगी
1.40 टन सरिया ( 20 एमएम)
2.टेलर ट्रक (सी0जी0 04 एल0पी0 8751)

  1. 02 अदद तमंचा 315 बोर व 04 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर
    4.आर्टिका कार

पूछताछ का विवरण-
पूछताछ में बताया गया कि इन लोगों का एक संगठित गिरोह है जिसमें बब्बल शर्मा उर्फ शिवांशु पुत्र आलोपी शंकर शर्मा उर्फ संजय नि0 समहन थाना मेजा जनपद प्रयागराज गैंग का सरगना है जिसके सदस्य प्रदीप मिश्रा पुत्र दुरबली मिश्रा नि0 चौकठा थाना मेजा प्रयागराज , अंकित सिंह पुत्र दयाशंकर सिंह नि0 चन्दापुर हमौरा थाना मेजा प्रयागराज , सचिन शर्मा उर्फ कृष्ण कुमार शर्मा पुत्र अरुण शर्मा नि0 समहन थाना मेजा प्रयागराज , आदर्श राय उर्फ शुभम पुत्र तेजबहादुर राय नि0 औता मोहरिहा थाना मेजा प्रयागराज , मोनू तिवारी पुत्र ओमप्रकाश तिवारी नि0 मौहारी थाना औधोगिक क्षेत्र प्रयागराज , नन्हकऊ पुत्र सीताराम नि0 कठौली थाना मेजा प्रयागराज इन लोगों द्वारा अपने व अपने परिवार की जरूरतों अपने भौतिक, आर्थिक एवं दुनियावी लाभों की पूर्ति हेतु हमारे द्वारा आपस में मिलकर ट्रेलर व ट्रक लूट आदि की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है दिनांक 06.07.2022 को बब्बल शर्मा व प्रदीप मिश्रा , अंकित सिंह ,सचिन शर्मा उर्फ कृष्ण कुमार शर्मा , आदर्श राय उर्फ शुभम , मोनू तिवारी ,नन्हकऊ के पास स्थित दीप ढाबा के पास से एक ट्रेलर जिसका रजि0 नम्बर CG04LP8751 था जिस पर 50 टन लोहे की सरिया (20 mm) की लूट की थी उस ट्रेलर को इन लोगों द्वारा औराई चौराहे के पास भदोही की ओर जाते हुए देखा गया था जिस पर गैर प्रान्त का रजि0 नंम्बर पडा था यह लोग एक अर्टिगा कार में थे जिस पर ,अपनी पहचान छिपाने की नियत से उ0प्र0 78 सी0यू0 2684 लिखी फर्जी नम्बर प्लेट लगा रखे थे जबकि उसका सही नम्बर एम0पी0 19 सीए 8028 है इस कार को बब्बल शर्मा अपने अन्य साथियों मोनू तिवारी ,अमरजीत तथा बाबा उर्फ अरविन्द कुमार पुत्र माधो प्रसाद शर्मा नि0 समहन थाना मेजा प्रयागराज के साथ मिलकर दिनांक 15.06.2022 की रात 01.00 बजे टैम्पो स्टैण्ड शंकर मन्दिर के पास रेलवे स्टेशन सतना से लूट लिया था, उस अर्टिगा कार को बुकिंग मइहर देवी दर्शन के लिये बुक कराया था और इन लोगों द्वारा आर्टिका कार के ड़्राइवर का हाथ पीछे कर टेप बांधकर व मुंह में तौलिया बांध दिया तथा पैरों को बांधकर नीचे फेक दिये थे और गाडी लेकर यह चारों लोग लूटकर भाग गये थे इसी लूटी गयी कार से इन लोगों द्वारा उस ट्रेलर का पीछा औराई चौराहे से ही किया जा रहा था कि वह ट्रेलर बभनौटी पार करके दीप ढाबे पर रुक गया जैसे ही वह ट्रेलर रुका इन लोगों ने अर्टिगा कार उस ट्रेलर के आगे खडी कर दी और बब्बल शर्मा उतरकर सेल टैक्स अधिकारी बनकर ड्राइवर से लदे हुये माल की बिल्टी व अन्य कागजात मांगने लगा इसी दौरान बब्बल शर्मा तथा उसके अन्य साथी ट्रेलर में ऊपर चढ गये व ड्राइवर को तमंचे व कट्टे दिखाते हुए ड्राइवर को बंधक बना लिया जिसका विरोध ड्राइवर द्वारा किये जाने पर हमने उसे तमंचे व कट्टे की बट से सिर व शरीर के अन्य स्थानो पर प्रहार किया इस दौरान ट्रेलर के भीतर बब्बल शर्मा , शुभम, प्रदीप मोनू, तथा नन्हकऊ घुसे हुए थे ड्राइवर को काबू करने के पश्चात नन्हकऊ जो ट्रेलर चलाना जानता था व टेलर को लेकर चल दिया तथा अर्टिगा सचिन चला रहा था अर्टिगा कार में अंकित भी मौजूद था योजना के मुताबिक करीब 4-5 किमी चलने के पश्चात रजपुरा चौराहे से ज्ञानपुर रोड की तरफ जाकर डिपर देने पर इन लोगों द्वारा दोनों गाडियों को सूनसान स्थान पर रोककर ट्रेलर में से ड्राइवर को उतारकर अर्टिगा कार में शिफ्ट कर दिया गया अब ट्रेलर में नन्हकऊ, अंकित तथा मोनू को ट्रेलर लेकर चल दिये। तथा बब्बल शर्मा अपने अन्य साथी सचिन, शुभम, प्रदीप, के साथ ड्राइवर को बंधक बनाकर अर्टिगा कार में बैठे थे बब्बल द्वारा तय योजना के मुताबिक ट्रेलर को सरस्वती हाइटेक सिटी में छिपा दिया गया था तथा अपनी अर्टिगा एवं ट्रेलर को टोल टैक्स पर पकडे जाने से बचाने के लिए ज्ञानपुर गोपीगंज, हण्डिया, सैदाबाद, हनुमानगंज, सराय इनायत, झूसी, शास्त्री ब्रिज बागड धर्मशाला, लैप्रोसी चौराहा, मेवालाल की बगिया, एडीए मोड होते हुए सरवा मोड से सरस्वती हाइटेक सिटी के अन्दर ट्रेलर को लेजाकर छिपाने के लिये बब्बल शर्मा ने कहा था तथा बंधक बनाये गये ड्राइवर को अर्टिगा कार से यह लोग रामपुर चौराहा से करछना कोराव होते हुये ड्रामलगंज फेक आये थे पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार यह लोगों द्वारा पूऱी घटना के दौरान मोबाईल फोन का इस्तेमाल नही किया गया था वापस आने के बाद लूटी गयी सरिया इन लोगों ने आपस में बाटा था चूंकि बब्बल शर्मा की मुख्य भूमिका थी इसलिए लूटी हुई ट्रेलर व 20 टन सरिया इसके हिस्से में आई तथा अन्य प्रत्येक अभियुक्तों को 5-5 टन सरिया बब्बल द्वारा दी गयी थी गाडी में ट्रेलर के अन्य गाडी के कागजात, सरिया के कागजात, इन्श्योरेन्स, एटीएम कार्ड व 11000/- रुपये भी थे 11000/- रुपयों को बब्बल द्वारा रख लिया गया एवं अन्य कागजातों को फाडकर फेक दिया गया बब्बल शर्मा के गांव के राहुल मिश्रा पुत्र हौसिलाप्रसाद मिश्रा द्वारा कुछ दिन पूर्व मुझसे कहा गया था कि सरिया लाकर देना राहुल मिश्रा को जरूरत थी । बब्बल शर्मा द्वारा राहुल मिश्रा से सम्पर्क कर लूट की गयी सरिया को सस्ते दाम पर दिये जाने की बात कही तो राहुल तैयार हो गये राहुल द्वारा लूटी गयी सरिया में से 15 टन सरिया खरीदा उक्त 15 टन सरिया को राहुल द्वारा एके कन्स्ट्रकशन की साईट पर बालू के ढेर के बगल ट्रेलर को खडा कर 15 टन सरिया उतरवायी गयी बयाना के तौर पर 10000/- रुपये राहुल ने बब्बल शर्मा गुगल पे के माध्यम से दिया था शेष अन्य अभियुक्तों को 5-5 टन सरिया दिया गया था अभियुक्तों द्वारा सरस्वती हाइटेक सिटी में अलग अलग स्थानों पर अपनी सुविधानुसार उतरवा लिया था ट्रेलर जिस पर 5 टन सरिया बब्बल शर्मा के हिस्से की मौजूद थी। वह भी एके कन्स्ट्कशन की साइट पर खडी हुई है ।तथा घटना में प्रयुक्त अर्टिगा इन लोगों ने मिलकर भीरपुर से बसही को जाने वाले मार्ग के मध्य में स्थित लोहारी गांव थाना करछना प्रयागराज में छिपा दिया था। उसी गाडी में बब्बल शर्मा तथा शुभम के 315 बोर के तमंचे तथा कारतूस भी रखे गये थे। इन लोगों द्वारा लूटी हुई ट्रेलर व लूटी हुई सरिया एवं घटना में प्रयूक्त अर्टिगा कार एवं तमंचा कारतूस आदि साथ चलकर बरामद कराने के लिए कहा।

अभियुक्त शुभम, अंकित द्वारा बताया गया कि दिनांक 29/30 ,2022 की रात्रि में अपने अन्य दो साथी गोलू, प्रशान्त सिंह पुत्र दयाशंकर सिंह नि0 चन्दापुर हमौरा थाना मेजा प्रयागराज द्वारा थाना क्षेत्र जिगना जनपद मिर्जापुर में सीमेंट सीट लदी ट्रक को लूट लिया था । इस घटना को अंजाम देते समय बोलेरों गाड़ी का प्रयोग किया था ।

कडाई से पूछताछ किये जाने पर बताया कि इन लोगों द्वारा अपने अन्य विभिन्न साथियों के साथ मिलकर जनपद मीरजापुर के विभिन्न थाना क्षेत्र जैसे चुनार, चील्ह, जिगना, तथा जनपद भदोही, प्रयागराज, सतना, फतेहपुर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ, बनारस आदि जनपदों में गैर प्रान्त के नम्बर की ट्रकों का पीछा कर ट्रक व ट्रक में लदे माल को लूट पाट की घटनाओं को अंजाम दिया गया है।

गिरफ्तारी व घटना का अनावरण करने वाली टीम

  1. उ0नि0 महेश सिंह प्रभारी चौकी रजपुरा थाना भदोही जनपद भदोही
  2. उ0नि0 श्रीभगवान थाना औराई जनपद भदोही
    3.हे0का0 मुस्लिम अली थाना भदोही जनपद भदोही
    4-का0 राधेश्याम कुशवाहा(साइबर सेल)
    5-का0 जितेन्द्र सिंह यादव थाना औराई जनपद भदोही
    6.का0 अबरार अहमद थाना औराई जनपद भदोही
    7.का0 अनुज कुमार थाना औराई जनपद भदोही

नोट- गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ₹25000/- से पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *