मिर्ज़ापुर से आत्मप्रसाद त्रिपाठी की रिपोर्ट
अहरौरा मिर्ज़ापुर थाना अंतर्गत आज दोपहर तकरीबन 11 बजे अपने आप जंगलो में लगे आग के कारण जंगल के किनारे रह रहे एक गरीब परिवार का मकान जल कर हुआ खाख । प्रमोद चौहान पुत्र रामकरण चौहान फुलवरिया ग्राम सभा हिनौता में अचानक जंगल मे लगी आग से निकले चिनगारियों के वजह से जंगल के नजदीक ही रहने वाले एक गरीब का घर जल गया ।
जिसे ग्रामीणों द्वारा काफी जद्दो जहद करने के बाद बुझाने में मिली कामयाबी ।
मकान में रहने वाला गरीब प्रमोद चौहान का कहना है की घर मे रखी सारी जरूरत की चीजें भी हुई नस्ट ।
अनाज , कपड़े और गरीब के घर मे अपने पसीने की कमाई लगभग 13400 रुपये भी जल कर हुआ स्वाहा । पक्के मकान के आगे लकड़ी के तात से बनी झोपड़ी के कारण पक्के मकान के अंदर घुस गई आग की लपटें ओर हो गया गरीब का नुकसान ।