विज्ञान या दैविक शक्ति पर लोगो मे हो रही बहस
संतोष कुमार मिश्र की रिपोट
जनपद जौनपुर के ग्राम कजीहद, ब्लॉक रामपुर, में 3 साल पहले विशाल पीपल का पेड़ आंधियों में जड़ से उखड़ कर गिर गया था । अब वह पेड़ रात में खड़ा अचानक खड़ा हो गया लोगो ने जब सबेरे पेड़ को देखा तो गांव के लोग शनिदेव की महिमा मान करने लगे पूजा अचर्ना । वहां के लोगों ने का कहना पहले यहां पर पूजा होती थी इस वजह से इसमें दैविक शक्ति इसलिए यह पेड़ खड़ा हुआ है तो वही कुछ लोगों का यह भी कहना है की पेड़ की जड़ों में मिट्टी बहुत होने के कारण वह बैलेंस की वजह से अपने स्थान पर खड़ा हुआ है इसका आस्था से कोई मतलब नहीं हमारे खबर चलाने के मतलब किसी की आस्था को ठेस पहुंचाना नहीं है