मिर्जापुर : संवाददाता
चुनार कोतवाली क्षेत्र के नकहरा गांव में मंगलवार की रात चोरों का उत्पाद देखने को मिला। एक ही रात तीन मकान में घुसकर नगदी समेत 20 लाख का माल पार कर दिया। सुबह नींद खुलने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर छानबीन में जुट गई है।
बीती रात चोरों ने राजीतराम सिंह के मकान में सीढ़ी लगाकर दूसरे मंजिल के रूम का ताला तोड़कर 50000 नगदी व आभूषण समेत पांच लाख का सामान उठा ले गए। राजीत राम से सटे अनिल मिश्रा के मकान मे घुसकर कमरे का ताला तोड़कर 30000 नगद आभूषण समेत दो लाख की चोरी व बगल के दिनेश के मकान के दूसरे तल पर स्थित छह रूम का ताला तोड़कर लगभग 12 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया।
सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो कमरे का ताला टूटा, नगदी व आभूषण गायब और सामान बिखरा देख उनके होश उड़ गए। एक ही रात गांव के तीन मकानों में चोरी की घटना से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया। पीड़ितों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर मामले की छानबीन में जुट गई है।