अजित कुमार यादव
तहसील प्रभारी पडरौना
कुशीनगर । हनुमानगंज थाना क्षेत्र के बेलवनिया गांव के पास कोतरहा पुल पर शनिवार की दोपहर ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोपहर करीब दो बजे रामकोला थाना क्षेत्र के भरपटिया निवासी गोविंद कुमार (30), हनुमानगंज थाना क्षेत्र के बेरियहवा निवासी नितिश राजभर (28) और राहुल (25) एक बाइक से नेबुआ की तरफ जा रहे थे। अभी बेलवनिया के कोतरहा पुल के पास पहुंचेे ही थे कि सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आ गए। घटना स्थल पर जब तक लोग पहुंचते उससे पहले ही मौका पाकर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर-ट्राली समेत भाग गया। मौजूद लोग अभी घायलों को अस्पताल भेजवाने की व्यवस्था कर रही रहे थे तब तक गोविंद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार युवक हेलमेट नहीं पहना था। घटना स्थल पर पहुंची हनुमानगंज पुलिस ने गोविंद के शव को कब्जे में लेकर घायलों को सीएचसी तुर्कहां भेजवाई। इस संबंध में हनुमानगंज थाने के एसएसआई कैलाश यादव ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजवाया गया है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है