मीरजापुर से योगेश जायसवाल की रिपोर्ट
राजगढ़ : मड़िहान थाना क्षेत्र के सेमरी गांव के पास ट्रक के धक्के से बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए।सभी घायलों को सीएचसी राजगढ़ में भर्ती किया गया जहां एक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
थाना क्षेत्र के कुड़ी गांव निवासी अंशु कुमार 18 वर्ष, रवि कुमार 19 वर्ष व विवेक कुमार 20 वर्ष एक ही बाइक से परमहंस आश्रम शक्तेशगढ़ गए थे।वापस लौटते समय सेमरी गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीनों युवक घायल हो गए। वही ट्रक मौके से फरार हो गई। तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया।जहां अंशु कुमार की हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।