अहरौरा मिर्जापुर
नगर पालिका क्षेत्र के मेहंदी पुर चौराहे के पास लगा ट्यूबवेल खराब हो जाने से नगर में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है ।शुक्रवार को नगर में पानी की हो रही समस्याओ को लेकर सभासद कृष्णा तिवारी, इरशाद आलम, मुरारी यादव ने जल कल के प्रभारी से संपर्क कर पेयजल समस्या को तत्काल दूर किए जाने की मांग किया है ।
सभासद कृष्णा तिवारी ने बताया की नगर पालिका क्षेत्र के पट्टी कला, चौक बाजार , टिकरा खरंजा, गोला कन्हैया लाला सहित अन्य वार्डो मे भी आ रही पानी की समस्या को लेकर नगर के लोगो के साथ नगर पालिका कार्यालय पर जल कल प्रभारी से बात किया गया जिस पर जलकल प्रभारी ने बताया मेहद्दीपुर चौराहे के पास पम्प नम्बर 6 खराब हो जाने के कारण नगर में गंदा पानी आ रहा है ।
इसके बाद अधिशासी नवनीत सिंह को फोन कर सभासद कृष्णा तिवारी ने नगर में हो रही पेयजल समस्या से अवगत कराया इस पर अधिशासी अधिकारी ने बताया कि चेयरमैन से भी बात हुई है जल्द से जल्द नई बोरिंग कराकर पेयजल समस्या दूर कर दी जाएगी ।
इसके बाद सभासदो ने अपना पत्रक जल कल प्रभारी सुरेश सोनकर दिया और नई बोरिंग जल्द से जल्द कराने की मांग किया ।
साथ में लक्ष्मण केशरी, रिंकू सोनकर, अंकित सहित वार्ड के लोग उपस्थित रहे ।
वरिष्ठ पत्रकार आत्मा प्रसाद त्रिपाठी