टोल प्लाजा के विरोध में होने वाले धरना प्रदर्शन को लेकर भाकियू ने किया चौपाल बैठक

धरना प्रदर्शन को लेकर सभी दलों से मांगा जन समर्थन

अहरौरा मिर्जापुर
स्थानीय थाना क्षेत्र के कजाकपुर गांव में स्थित बाडू बीर बाबा मंदिर प्रांगण में भाकियू की एक आकस्मिक बैठक शनिवार को हुई बैठक में 28 मार्च को सोमवार को वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर वनस्थली महाविद्यालय के पास नवनिर्मित टोल प्लाजा के विरोध में किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श करते हुए रणनीति तय की गई ।
किसान नेताओं ने नगर व आसपास के क्षेत्रों के सभी दलों के नेताओं से महापंचायत में उपस्थित होकर जन सहयोग समेत आंदोलन को धार देने का अपील किया एवं समर्थन मांगा ।बैठक की अध्यक्षता हरगेन सिंह एवं संचालन वीरेंद्रसिंह ने किया । बैठक में मुख्य रूप से भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव सिद्धनाथ सिंह, प्रदेश सचिव प्रहलाद सिंह ,जिला अध्यक्ष कंचन सिंह फौजी, युवा जिला अध्यक्ष राजेश सिंह, मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, जिला सचिव विरेंद्र सिंह, जिला कोषाध्यक्ष स्वामी दयाल, तहसील अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, जिला सचिव राम श्रृंगार, डा नाहर सिंह, रामविलास ,रामवृक्ष, राम सकल, रामचंद्र ,परशुराम मौर्य, रघुवीर यादव, संतोष कुमार सिंह, चूल्हन, छन्नू सिंह ,अखिलेश, मोहम्मद अलाउद्दीन ,भवन सिंह, रत्तन पटेल सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे ।

वरिष्ठ पत्रकार आत्माप्रसाद त्रिपाठी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *