अहरौरा,मीरजापुर
वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित लखनिया दरी मोड़ के पास रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान टाटा सूमो में भरकर ले जा रहे गाजा को पुलिस ने बरामद किया साथ ही गांजा लेकर जा रहे दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया ।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर लखनिया दरी मोड़ के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी उसी दौरान सोनभद्र की तरफ से एक संदिग्ध टाटा सुमो आती हुई दिखाई पड़ी उस को रोककर चेक किया गया तो पहले तो कुछ नहीं मिला इसके बाद पुनः गंभीरता से टाटा सुमो की तलाशी ली गई तो गेट के किनारे किनारे लगे बोर्ड के भीतर गाजा को रखकर पर पेंच से कसा गया था ।
पुलिस ने गाजा बरामद कर गाजा ले जा रहे दो तस्कर जय प्रकाश पांडेय पुत्र स्वर्गीय राम बदन पांडेय , एवं मनीष राय पुत्र स्वर्गीय पारस नाथ राय निवासी ग्राम पली थाना कासिमाबाद गाजीपुर को हिरासत में ले लिया गया और थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो तस्करों ने बताया कि छत्तीसगढ़ से गांजा लेकर वाराणसी जा रहे थे ।
वजन करने पर लगभग 56 किलो गांजा बरामद हुआ ।
पुलिस ने टाटा सूमो को सीज करते हुए तस्करों को जेल भेज दिया ।

वरिष्ठ पत्रकार आत्मा प्रसाद त्रिपाठी की रिपोर्ट