वरिष्ठ रिपोर्टर संतोष मिश्रा जौनपुर
जौनपुर के सुरेरी थाना क्षेत्र में 17 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म:पेट में दर्द होने पर जांच कराई तो तीन माह की गर्भवती निकली नाबालिग, आरोपी की तलाश जारी
72 वर्षीय पड़ोसी पर दुष्कर्म करने का आरोप
पीड़िता किशोरी का चेकअप करने के बाद हुआ खुलासा
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
सुरेरी थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़ित पिता ने मंगलवार की देर शाम पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने एक 72 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
72 वर्षीय पड़ोसी पर दुष्कर्म करने का आरोप
मामला जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं के सुरेरी थाना क्षेत्र का है। पीड़ित पिता ने मंगलवार को थाने में तहरीर दी। बताया कि उनके पड़ोस में 72 वर्षीय लालता रहता है। लालता उनकी नाबालिग बेटी (17) के साथ पिछले कई महीनों से दुष्कर्म कर रहा है। आरोपी बेटी को धमकी देता था कि किसी को भी बताया तो जान से मार देगा।
पीड़िता किशोरी का चेकअप करने के बाद हुआ खुलासा
चार महीने बीत गए, लेकिन बेटी ने इस बात को कभी उजागर नहीं किया। दो दिन पहले बेटी के पेट में दर्द शुरू हुआ। जब परिजन उसे अस्पताल ले गए तो मामले की जानकारी हुई। किशोरी के गर्भ से होने का पता चला। डॉक्टरों ने बताया कि वह तीन माह की गर्भवती है। जब परिजनों ने पूछताछ की तो किशोरी ने पूरी बात बताई।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
मंगलवार को पीड़ित पिता किशोरी को लेकर थाने पहुंचे और दुष्कर्म का आरोप लगाकर तहरीर दी। पुलिस ने पहले तो मुकदमा दर्ज नहीं किया। देर रात तक पीड़ित पिता के दबाव के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लालता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। हालांकि पीड़ित पिता ने सामूहिक दुष्कर्म की बात कही है। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी की तलाश जारी है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है।सीओ अशोक कुमार सिंह की बाईट