नवजवानों ने आज घोषणा किया था कि सैन्य भर्ती स्थल कैन्टोमेंट में आज प्रदर्शन करेगे। इस मामले में पुलिस आज सुबह से मुस्तेद नज़र आ रही थी
फिर भी सुबह ही नवजवानों ने सडक पर उतर कर विरोध प्रदर्शन में पथराव करने लगे इसके बाद वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के द्वारा बड़ी ही मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रण कर लिया गया दंगाइयों को रोकने में सफल रहे।

अभी उधर स्थिति पर नज़र रखा गया था तभी जुमे की नमाज़ की तैयारी जारी हो गई। इस दरमियान हर एक थाना क्षेत्र में पैदल गश्त पुलिस कर रही है। चेतगंज थाना प्रभारी के द्वारा मुस्लिम बाहुल्य इलाको में पैदल गश्त किया। साथ ही साथ ऐसी मस्जिदो के आसपास दौरा कर हालात के जायजे लिए जहा भीड़ अधिक होती है।

इसी क्रम में चौक थाना प्रभारी के द्वारा दालमंडी नई सड़क आदि इलाकों में पैदल गस्त किया जा रहा है। दालमंडी चौकी इंचार्ज अजय कुमार भारी पुलिस बल के साथ दालमंडी इलाके के हर एक गतिविधि पर पैनी नज़र बनाये हुवे है। वही दूसरी तरफ पियरी चौकी इंचार्ज प्रीतम तिवारी भी अपने क्षेत्र में भ्रमणशील है। काशीपुर चौकी इंचार्ज भारी पुलिस बल के साथ अपने इलाके की पेचीदा दलीलों जैसी गलियों में भ्रमणशील है।
