रिपोर्ट : आत्मा प्रसाद त्रिपाठी
मिर्जापुर : विंध्याचल के अखाड़ा घाट पर शुक्रवार की सुबह जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते एक और श्रद्धालु स्नान करते समय गंगा में डूब गया। पुलिस गोताखोरों को लगाकर डूबे युवक की तलाश में जुट गई है।
विंध्याचल में अब तक पांच लोग गंगा में डूब चुके है, लेकिन प्रशासन की ओर से गंगा घाटों पर बैरिकेटिंग नही कराई जा रही है। सुबह लगभग नौ बजे क्षेत्र के अखाड़ा घाट पर दिव्यांशु कुमार 13 पुत्र दयाशंकर सिंह गाँव पुलका थाना धनसोइ जिला बक्सर स्नान करते समय गहरे पानी में चले जाने से डूब गया ।
बक्सर जिले से 1 दर्जन से अधिक संख्या में आये परिवार के साथ मुंडन संस्कार कराने के लिए दिव्यांशु का परिवार आया था। एक तरफ बच्चे का मुंडन संस्कार हो रहा था और दूसरी तरफ दिव्यांशु गंगा में स्नान कर रहा था। नहाते समय युवक गहरे पानी में डूब गया।
मौके पर पहुची विंध्याचल पुलिस गोताखोरों को लगाकर डूबे युवक की तलाश में जुट गई है। जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते 1 महीने के अंदर 5 लोग डूब चुके है।