जिला प्रशासन व भदोही पुलिस की बड़ी कार्यवाही अवैध अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर

जनपद भदोही

ब्यूरो रिपोर्ट भदोही

जिला प्रशासन व भदोही पुलिस की बड़ी कार्यवाही
अवैध अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर
विभिन्न थाना क्षेत्र अन्तर्गत राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा भूमाफियाओं द्वारा अवैध रुप से कब्जा की गई खलिहान, तालाब व ग्राम समाज की जमीन कराया गया अवमुक्त


अवमुक्त करायी गई जमीन की कुल अनुमानित कीमत 33 लाख रुपये
कब्जेदारों पर क्षतिपूर्ति 17 लाख रुपए धनराशि की गई

जनपद में तहसील भदोही अंतर्गत उप जिला मजिस्ट्रेट श्री चंद्रशेखर व क्षेत्राधिकारी भदोही श्री अजय कुमार, तहसील औराई अंतर्गत उप जिला मजिस्ट्रेट श्री लाल बाबू दुबे व क्षेत्राधिकारी औराई श्री रामलखन मिश्रा तथा तहसील ज्ञानपुर अंतर्गत तहसीलदार श्री विजय यादव व थानाध्यक्ष ज्ञानपुर के निर्देशन/नेतृत्व में खलिहान, तालाब व ग्राम समाज की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले कब्जेदारों/भूमाफिया से अवैध कब्जा/अतिक्रमण की गई भूमि को अवमुक्त कराने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा विभिन्न स्थानों क्रमशः
1.तहसील भदोही मौजा सिंहपुर स्थित तालाब की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किए 09 कब्जेदारों के कब्जे से ₹30,00000/- कीमती तालाब की जमीन को कब्जामुक्त कराते हुए कुल ₹16,00000/- क्षतिपूर्ति आरोपित किया गया।


2.तहसील ज्ञानपुर अंतर्गत ग्राम केशवपुर सरपतहां में अतिक्रमणी वंशराज पाल के कब्जे से अनुमानित कीमत ₹1,50000/- की जमीन मुक्त कराते क्षतिपूर्ति ₹7,500/- आरोपित किया गया।
3.तहसील औराई अंतर्गत ग्राम मगैनी खेत खलिहान में अवैध रूप से कब्जा किए जोखू पटेल पुत्र रामखेलावन निवासी दिघवट के कब्जे से कीमती ₹1,15000/- जमीन को अवमुक्त कराकर ₹41,250/- क्षतिपूर्ति आरोपित करते हुए नियमानुसार बुल्डोजर चलवाकर कब्जा मुक्त करवाया गया। जमीन पर अवैध रुप से कब्जा करने वाले भूमाफियाओं के विरुद्व नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *