जिलाधिकारी व सीडीओ द्वारा सेवानिवृत्त मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 जे0पी0 सिंह की गयी भव्य विदाई

ब्यूरो भदोही

भदोही 02 अगस्त 2022- अपर मुख्य चित्सिाधिकारी डॉ0 जे0पी0 सिंह आज अपने सेवाकाल पूरा करते हुये सेवानिवृत्त हो गये हैं। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दी गयी। विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी ने डॉ0 जे0पी0सिंह को सरल, कर्मठ व मिलनसार अधिकारी बताया। उन्होंने श्री सिंह को एक संवेदनशील चिकित्सक के साथ साथ नैतिक चिकित्सक भी बताया। डॉ0 सिंह ने अपना सारा जीवन मरीजों की सेवा में अपर्ण किया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि डॉ0 जे0पी0सिंह अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एक अनुभवी, व्यवहारिक एवं सरल, सहज प्रवृत्ति के चिकित्सक थे जिनके चिकित्सा पद्धति से लाखों लोगों लाभ मिला। उन्होंने कहा कि नौकरी प्रारम्भ होने के बाद से अनेक चुनौतियों का सामना करते हुये इन्होने पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य किया जिससे इनके अनुभव का लाभ हम सबको भी प्राप्त हुआ और प्ररेणादायक रहेगा। इस अवसर पर कई अधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेट करते हुये माल्यार्पण कर विदाई दी गयी। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि डॉ0 जे0पी0सिंह के अनुभवों एवं कार्यशैली से हम सभी प्रभावित होकर सीखने का भी प्रयास किया।ध्यातव्य है कि श्री सिंह को चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए कई प्रशंसा पत्र/पुरुस्कार भी प्रदान किया गया है।विदाई समारोह में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा भव्य विदाई दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *