जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बोर्ड परीक्षा केन्द्रो पर पहुॅचकर प्रश्नपत्रो के बंडलो का किया औचक निरीक्षण

भदोही 01 अप्रैल 2022- उ. प्र. माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित इण्टरमीडिएट व हाईस्कूल के बोर्ड परीक्षाओ को नकलविहीन व शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत शासन के निर्देश के क्रम में आज जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बोर्ड परीक्षा के कई केन्द्रो पर पहुॅचकर डबल लाक में रखे गये प्रश्नपत्रो के सील बंडलो का संयुक्त औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले विभूति नारायण राजकीय इण्टर कालेज ज्ञानपुर में पहुॅचकर डबल लाक को खुलवाकर प्रश्नपत्र के बंडलो को चेक किया गया। उत्तर पुस्तिकाओं के रखने हेतु बने स्ट्रॉन्ग रूम का सुरक्षा के विभिन्न बिंदुओं के दृष्टिगत निरीक्षण किया गया। तदुपरन्त संयुक्त निरीक्षण के क्रम में जिला परिषद बालिका इण्टर ज्ञानपुर, इंद्रावती इंटर कॉलेज गिरधरपुर, जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज गोपीगंज ,श्री राम गर्ल्स इंटर कॉलेज छतमी राधास्वामी धाम गोपीगंज में पहुॅचकर डबल लाक को खुलवाकर इण्टरमीडिएट व हाईस्कूल के प्रश्नपत्र के बंडलो का विधिवत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्कूलो में प्रश्नपत्रो के बंडल सील व बन्द पाये गये। निरीक्षणोपरान्त जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा पुनः अपने सामने प्रश्नपत्र के बंडलो को डबल लाक के अलमारी में रखवाकर सील कराया गया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द्र के कंट्रोल रूम में परीक्षा कक्षो में लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरा के फुटेज को भी देखा गया। उन्होने कहा कि सभी कक्ष के सी0सी0टी0वी0 कैमरा पूर्णतया संचालित रहें तथा परीक्षा के दौरान किसी भी स्तर पर गडबड़ी पाये जाने पर कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।

जिला सूचना कार्यालय भदोही द्वारा प्रसारित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *