आत्मा प्रसाद त्रिपाठी की रिपोर्ट
मीरजापुर 10 मई 2022- जनपद में स्थापित स्टोन क्रशर प्लांटों द्वारा बिना ई-एम0एम0 11 के अथवा ई-एम0एम0 11 में अंकित मात्रा से अधिक मात्रा में वाहनों को गिट्टी बेचे जाने की शिकायत का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी (वि / रा०) श्री शिव प्रताप शुक्ल के नेतृत्व में ज्येष्ठ खान अधिकारी, सहायक परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), द्वारा तहसील-चुनार स्थित ग्राम- भगौतीदेई, सोनपुर, जमई आदि स्थानों पर दिनांक 09.05.2022 को विशेष अभियान चलाकर उपखनिजों का अवैध परिवहन / ओवरलोड परिवहन कर रहे वाहनों की औचक जाँच की गयी। जाँच के दौरान थाना-अहरौरा अन्तर्गत ग्राम भगौतीदेई में स्टोन क्रशर वाले रोड पर 07 वाहन खडे पाये गये, सभी वाहन चालक वाहन छोड़कर भाग गये। सभी ट्रकों को अन्य चालको की सहायता से थाना-अहरौरा में खड़ा कराया गया है। वाहन चालको द्वारा वाहन को छोड़कर भाग जाने के कारण यह ज्ञात नहीं हो सका कि परिवहन किये जा रहे खनिज का क्रय कहाँ से किया गया हैं। क्रशर प्लांट मालिको के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जा रही है। जानकारी प्राप्त होते ही नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। उपरोक्त के अतिरिक्त पुलिस चैकी-टेढवा अन्तर्गत 02 वाहन, पुलिस चैकी-मण्डी समिति अर्न्तगत 01 वाहन, पुलिस चैकी-कजरहट अर्न्तगत 02 वाहन इस प्रकार कुल 12 वाहनों को पकड़ा गया। एक वाहन खराब हो जाने के कारण वाहन स्वामी से मौके पर ही शास्ति की धनराशि रू0 34,240.00 ऑनलाइन जमा कराने के उपरान्त वाहन को अवमुक्त कर दिया गया है। शेष अन्य सभी वाहनों को जिलाधिकारी महोदय के अग्रिम आदेशों तक पुलिस अभिरक्षा में खड़ा करा दिया गया है। उपरोक्त वाहनों से खनन विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा लगभग रू० 20 लाख की राजस्व क्षतिपूर्ति ध् जुर्माना धनराशि की वसूली की जायेगी। जनपद में अवैध परिवहन ध् ओवर लोड पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किये जाने के दृष्टिगत कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।