जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा संयुक्त रूप से क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर जुमे की नमाज़ को कराया गया सकुशल सम्पन्न
ब्यूरो रिपोर्टर भदोही
डीएम-एसपी द्वारा कस्बा भदोही में ट्रैफिक व्यवस्था से संबंधित दिए गए दिशा-निर्देश
सोशल मीडिया पर भ्रामक अफवाह एवं सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वालों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
आज जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक भदोही डॉ0 अनिल कुमार द्वारा संयुक्त रुप से जुमा की नमाज के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल के साथ भ्रमण कर जनपद के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर तैनात सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा थाना कोतवाली भदोही क्षेत्र अन्तर्गत मस्जिदों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज सकुशल सम्पन्न करायी गई। सकुशल नमाज सम्पन्न होने के उपरान्त मुस्लिम धर्मगुरुओं व सम्भ्रान्त व्यक्तियों से शांति अमन चैन आह्वान किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहने हेतु निर्देशित किया गया । सभी क्षेत्राधिकारी गण के नेतृत्व में प्रत्येक थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु दंगा नियन्त्रण उपकरणों सहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। जनपदीय सोशल मीडिया सेल द्वारा सामाजिक सद्भावना बिगाड़ने वाले आसमाजिक तत्वो की सतत् निगरानी की जा रही है।