अहरौरा मीरजापुर से वरिस्ठ पत्रकार प्रसाद त्रिपाठी की रिपोर्ट
अहरौरा थाना क्षेत्र के जंगल महाल गांव मजरा करैया निवासी युवक को शनिवार को जरगो डेम में चोरी से मछली मारते वक्त ठेकेदार ने युवक के शरीर को गोलियां चलाकर कीया शरीर को छलनी ट्रामा सेंटर वाराणसी में चल रहा है उपचार।
बताया जाता है जंगल महाल गांव निवासी सीजइ का 15 वर्षीय पुत्र आकाश गांव के साथियों के साथ जरगो डेम में शनिवार को कटिया लगाकर मछली मार रहा इसकी भनक ठेकेदार को लगी तो वह युवकों को पकड़ने के लिए घेरे बंदी करने लगा इसी बीच आहट लगते मछली मार रहे युवक भाग निकले जिसपर ठेकेदार ने बंदूक से फायर कर दिया जो युवक के शरीर को छलनी कर दिया
जानकारी होते ही मौके पर पंहुचे परिजन उपचार के लिए एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी लेकर पंहुचे प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर भेज दिया वहीअहरौरा थाना प्रभारी संजय सिंह व इमिलिया चट्टी चौकी प्रभारी ने घटना के संबंध में बताया कि बांध पर गोली चलने की सूचना मिली है अभी तहरीर किसी की तरफ से नहीं मिला है। फिर भी इस मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी